मिड-डे मील में फिर से बंटेंगे फल, बेसिक शिक्षा विभाग ने मिड डे मील प्राधिकरण के निदेशक को पत्र लिख कर योजना को जारी रखने के निर्देश दिए

लखनऊ। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में फिर से पहले की तरह मिड डे मील में फल दिया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अब बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने मिड डे मील प्राधिकरण के निदेशक को पत्र लिख कर योजना को जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

पूर्ववर्ती सपा सरकार ने मिड डे मील में सोमवार को एक मौसमी फल बांटने का फैसला किया था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद स्पष्ट दिशानिर्देशों व बजट के अभाव में योजना बंद कर दी गई थी। चूंकि बजट में इसका इंतजाम नहीं किया गया था। माना गया कि योजना को सरकार आगे नहीं चलाना चाहती।

वहीं वित्त नियंत्रक मुमताज अहमद ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि योजना पहले की तरह चलाई जाएगी। मिड डे मील में सोमवार को फल और बुधवार को दूध वितरण की व्यवस्था पूर्ववर्ती सरकार ने की थी। फल के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट भी दिया गया था लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद बजट में धनराशि आवंटित न होने के कारण माना जा रहा था कि योजना बंद कर दी गई है।

★ क्लिक करके देखें संबंधित आदेश :
शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों में क्रम में परिषदीय विद्यालयों में फल वितरण योजना पहले की तरह संचालित रखने हेतु  समस्त डीएम को बजट सम्बन्धी आदेश जारी

मिड-डे मील में फिर से बंटेंगे फल, बेसिक शिक्षा विभाग ने मिड डे मील प्राधिकरण के निदेशक को पत्र लिख कर योजना को जारी रखने के निर्देश दिए Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:34 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.