डीएलएड स्क्रूटनी में मात्र 164 के अंकों में बदलाव होने से हुए पास, एनटीटी और सीटी नर्सरी के विभिन्न बैच के प्रशिक्षुओं में 250 में से 86 ही हुए पास

डीएलएड स्क्रूटनी में मात्र 164 के अंकों में बदलाव होने से हुए पास, एनटीटी और सीटी नर्सरी के विभिन्न बैच के प्रशिक्षुओं में 250 में से 86 ही हुए पास 

 
प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बुधवार को डीएलएड की स्क्रूटनी का परिणाम घोषित कर दिया। डीएलएड 2017 से 2022 तक के विभिन्न बैच के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम से असंतुष्ट 8,762 प्रशिक्षुओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इनमें से केवल 164 अभ्यर्थियों के अंक में परिवर्तन हुआ है और वे पास हो गए हैं। 


वहीं दूसरी ओर एनटीटी और सीटी नर्सरी के विभिन्न बैच के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल पंजीकृत प्रशिक्षुओं 250 में से 86 पास हो सके हैं।



डीएलएड की स्क्रूटनी का परिणाम जारी, 164 उत्तीर्ण

प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने बुधवार को डीएलएड (बीटीसी) की स्क्रूटनी का परिणाम जारी कर दिया है। स्क्रूटनी के बाद 164 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, एनटीटी व सीटी नर्सरी के 86 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

राज्य विज्ञान संस्थान में पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के बाद परिणाम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि डीएलएड 2017 से 2022 तक के कई सेमेस्टर के 8762 अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। यह सभी अभ्यर्थी फेल हो गए थे। स्क्रूटनी के बाद कई के अंकों में अंतर हुआ, लेकिन वह सभी उत्तीर्ण नहीं हो सके।


डीएलएड स्क्रूटनी में मात्र 164 के अंकों में बदलाव होने से हुए पास, एनटीटी और सीटी नर्सरी के विभिन्न बैच के प्रशिक्षुओं में 250 में से 86 ही हुए पास Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.