डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 08 से 14 अगस्त के मध्य होंगी परीक्षाएं
आठ अगस्त से शुरू होंगी डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षायें, प्रवेश पत्र पांच अगस्त को होंगे अपलोड
प्रयागराज । डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि शुक्रवार को घोषित की। साथ ही 2021, 2016, एवं 2015 प्रथम सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी भी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर पांच अगस्त को अपलोड कर दी जाएगी। साथ ही परीक्षा में सम्मलित हो रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डायट प्राचार्य द्वारा दिए जाएंगे।
डीएलएड सेमेस्टर परीक्षायें माह अगस्त 2024 में सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश
डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आठ अगस्त से
प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) प्रयागराज के सचिव ने डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया है। यह परीक्षा छह दिन होगी। परीक्षा आठ अगस्त को शुरू होगी और इसका समापन 14 अगस्त को होगा। इस दौरान आठ-आठ प्रश्न पत्रों की परीक्षा होगी।
डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ अगस्त से शुरू होगी। पहले दिन दो पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक बाल विकास और दोपहर 1:30 से 3:30 बजे तक शिक्षण अधिगम के सिद्धांत की परीक्षा होगी। नौ अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक विज्ञान, 11:30 से 12:30 बजे तक गणित और दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन की परीक्षा होगी। 10 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक हिंदी, 11:30 से 12:30 बजे तक संस्कृत या उर्दू और दो से तीन बजे तक कंप्यूटर की परीक्षा होगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी। पहले दिन 10 से 12 बजे तक शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार और 1:30 से 3:30 बजे तक समावेशी शिक्षा की परीक्षा होगी।
डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 08 से 14 अगस्त के मध्य होंगी परीक्षाएं
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:12 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment