शैक्षिक सत्र 2024- 25 में अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन के संबंध में नई समय सारिणी हुई जारी

पोर्टल पर आज से दिखेगा सरप्लस शिक्षकों का विवरण, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में समायोजन की सात अगस्त तक पूरी होगी प्रक्रिया


प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 31 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर छात्र संख्या का विवरण अपलोड कर दिया गया है। अब दो अगस्त से सरप्लस शिक्षकों का विवरण पोर्टल पर दिखने लगेगा। समायोजन की प्रक्रिया सात अगस्त तक पूरी करनी होगी।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के समायोजन का आदेश 26 जून को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने जारी किया था। उस समय शिक्षकों ने 31 मार्च की छात्र संख्या के आधार पर समायोजन का विरोध किया था। वह 30 सितंबर तक की छात्र संख्या के आधार पर समायोजन को मांग कर रहे थे। कुछ शिक्षक इसके खिलाफ कोर्ट भी गए थे।

इसलिए यह प्रक्रिया कुछ दिन टल गई। पिछले दिनों 30 जून को छात्र संख्या के आधार पर समायोजन का आदेश जारी किया गया। आदेश के क्रम में छात्रों का विवरण 30 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। अगले दिन उसकी त्रुटियां दूर की गईं। एक अगस्त को एनआईसी से सरप्लस शिक्षकों का विवरण तैयार किया गया। अध्यापकों के समायोजन का क्रम उनकी वरिष्ठता के आधार पर बनाया गया है। दो से चार अगस्त तक वेबसाइट https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पर आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची व सरप्लस शिक्षकों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। 



मानव संपदा पोर्टल पर 30 जून 2024 की छात्र संख्या शुद्ध एवं त्रुटि रहित अद्यतन किए जाने हेतु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बंध में





07 अगस्त तक प्रक्रिया होगी पूरी

शैक्षिक सत्र 2024- 25 में अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन के संबंध में नई समय सारिणी हुई जारी

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा इस हेतु विकसित साफ्टवेयर / पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही करते हुए वेकेंसी मैट्रिक्स एवं आवश्यकता से अधिक समायोजित शिक्षकों की सूची बेबसाइट  http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in पर 2 अगस्त से 4 अगस्त के मध्य प्रदर्शित की जायेगी।





समायोजन से जुड़े सभी पुराने आदेश  👇
शैक्षिक सत्र 2024- 25 में अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन के संबंध में नई समय सारिणी हुई जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:52 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.