परीक्षा पे चर्चा के 08वें संस्करण के सम्बन्ध में
परीक्षा पे चर्चा के 08वें संस्करण के सम्बन्ध में
कृपया उपर्युक्त विषयक सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली भारत सरकार के पत्र संख्या-2-5/2024 पी पी सी दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 (छायाप्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि 'परीक्षा पे चर्चा के 08वें संस्करण पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं अभिभावकों के साथ एक अनूठा संवाद कार्यक्रम जनवरी, 2025 में भारत मंडपम टाउन हॉल, नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा, जिसमें कक्षा 06 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, जिनमें बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कक्षा-06 से 08 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाना है।
परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पंजीकृत करने और चयन करने के लिए 14 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक https://innovateindial.mygov.in/ पर एक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निम्नलिखित कार्यवाही किया जाना अपेक्षित हैः-
1. भारत सरकार द्वारा अनुमोदित बैनर, पोस्टर, इनफोग्राफिक्स, क्यू०आर० कोड / रजिस्ट्रेशन आदि का गूगल ड्राइव लिंक अधीनस्थ कार्यालयों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। गूगल ड्राइव लिंकः-
2. समस्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रतिभाग कराये जाने के साथ-साथ कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के लिए अपने स्वयं के सोशल मीडिया हैण्डल और #PPC2025 का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर से निर्देशित करें। विद्यालय अपने स्वयं के पोस्टर/क्रिएटिव/वीडियो आदि बनाकर MyGov पर पोस्ट करें।
3. स्थानीय एफ.एम. चैनलों, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, यू-ट्यूब चैनलों आदि के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
अतः उपर्युक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त विद्यालयों में कक्षा-06 से 08 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों का 'परीक्षा पे चर्चा 2025' कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु पंजीकरण कराते हुए भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें एवं परीक्षाओं का उत्सव "परीक्षा पे चर्चा 2025" कार्यक्रम को सफल बनाये।
परीक्षा पे चर्चा के 08वें संस्करण के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:32 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment