परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों के लिए 17 जनवरी तक का अवकाश घोषित, शिक्षक स्टाफ रहेंगे उपस्थित, देखें बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश
ठंड के चलते परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय में बच्चों के लिए दो दिन और छुट्टी
लखनऊ। प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की 16 व 17 जनवरी को छुट्टी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से बुधवार देर रात इसका आदेश जारी कर दिया गया। उन्होंने कहा है कि इस अवधि में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय आकर प्रशासनिक कार्य करने होंगे। परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक छुट्टियां थीं।
परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों के लिए 17 जनवरी तक का अवकाश घोषित, शिक्षक स्टाफ रहेंगे उपस्थित, देखें बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश
कृपया उपर्युक्त विषयक परिषद के पत्रांक / बे०शि०प०/15550-693/2024-25 दिनांक 26.12. 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 14.01.2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये दिनांक 16.01.2025 से 17.01.2025 तक अवकाश रहेगा।
उक्त अवधि में शिक्षक/ शिक्षिका / शिक्षामित्र / अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय एवं अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कृपया उपरोक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों के लिए 17 जनवरी तक का अवकाश घोषित, शिक्षक स्टाफ रहेंगे उपस्थित, देखें बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment