SHARDA & Annual Function: परिषदीय विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी एवं विद्यालय वार्षिक वार्षिकोत्सव (अभ्युदय 2024-25) आयोजित कराए जाने के संबंध में

श्रेष्ठ उपस्थिति वाले छात्र किए जाएंगे सम्मानित, शारदा संगोष्ठी के लिए प्रत्येक विद्यालय को ₹2,305 और वार्षिकोत्सव के लिए ₹695 रुपये का बजट जारी 

 
लखनऊ: स्कूल हर दिन आएं (शारदा) कार्यक्रम के तहत परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आउट आफ स्कूल छात्रों के अधिक से अधिक नामांकन पर जोर दिया जा रहा है।  सभी विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें इस वर्ष विद्यालय में प्रवेश लेने वाले ऐसे आउट आफ स्कूल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा जिनकी कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति रही है।

 इस लिहाज से प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे छात्रों के अभिभावकों का भी सम्मान किया जाएगा। शारदा संगोष्ठी के लिए प्रत्येक विद्यालय को 2,305 रुपये और वार्षिकोत्सव के लिए 695 रुपये दिए गए हैं। विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी और उन्हें सजाया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। अभिभावकों को आमंत्रित कर उनके साथ छात्र के भविष्य पर चर्चा की जाएगी।



SHARDA & Annual Function: परिषदीय विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी एवं विद्यालय वार्षिक वार्षिकोत्सव (अभ्युदय 2024-25) आयोजित कराए जाने के संबंध में















SHARDA & Annual Function: परिषदीय विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी एवं विद्यालय वार्षिक वार्षिकोत्सव (अभ्युदय 2024-25) आयोजित कराए जाने के संबंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:04 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.