समग्र शिक्षा के अन्तर्गत स्थापित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों एवं ब्लॉक संसाधन केन्द्रों के पुनर्गठन हेतु निर्गत शासनादेश के कम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ARP) के चयन के सम्बन्ध में

एआरपी के प्रदर्शन का हर साल मूल्यांकन, 15 मार्च तक चयन

लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के सहयोग के लिए ब्लाकों में रखे जाने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन की प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक ब्लाक में छह-छह एआरपी होंगे। जिसमें से पांच-पांच चयन के आधार पर और एक पदेन एआरपी जो कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (डायट) मेंटर के रूप में नामित किया जाएगा। वहीं न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों (एनपीआरसी) व ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) का पुनर्गठन किया जाएगा।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि 31 मार्च को मौजूदा एआरपी का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए उससे पूर्व ही इनके चयन की प्रक्रिया सभी जिलों में पूरी कर ली जाए। अब हर साल एआरपी के प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा।

मूल्यांकन में अच्छा प्रदर्शन होने पर ही एक-एक वर्ष का और कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। अधिकतम तीन वर्ष के लिए एआरपी चयनित होंगे। एक बार एआरपी बन चुके शिक्षकों को दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को कमेटी में पदेन सचिव बनाया गया है। ऐसे शिक्षक जिन्हें पांच वर्ष के शिक्षण कार्य का अनुभव हो, रिटायर होने में कम से कम 10 वर्ष शेष हों और उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न की गई हो उन्हें एआरपी बनाया जाएगा।



15 मार्च तक करना होगा ARP का चयन, 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके एआरपी पुनः चयन के लिए होंगे अनर्ह, आदेश जारी

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण-प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को बेहतर करने, उनके निरीक्षण, पर्यवेक्षण आदि के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की तैनाती की जाती है। नए एआरपी का चयन 15 मार्च तक करना होगा। इनका कार्यकाल अब एक साल का ही होगा।

परिषदीय विद्यालयों में सुधार लगभग 4400 एआरपी तैनात हैं। इन्हें 2500 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं। इन्हें महीने में 30 विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करना है। एआरपी का चयन शिक्षकों के बीच से ही किया जाता है। किंतु एक बार एआरपी बनने वाले कई-कई साल तक तैनात रहते हैं। इसे देखते हुए शासन ने पिछले दिनों निर्देश दिया था कि एआरपी अधिकतम तीन साल के लिए चयनित किए जाएंगे। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि एआरपी का चयन 15 मार्च तक कर लें। तीन साल या उससे अधिक सेवा वालों का कार्यकाल खुद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पूर्व में काम कर चुके एआरपी भविष्य में भी एआरपी के लिए चयनित नहीं होंगे। उन्होंने शासन के निर्देश के अनुसार ही एआरपी का चयन करने के निर्देश दिए हैं। 



समग्र शिक्षा के अन्तर्गत स्थापित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों एवं ब्लॉक संसाधन केन्द्रों के पुनर्गठन हेतु निर्गत शासनादेश के कम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ARP) के चयन के सम्बन्ध में


समग्र शिक्षा के अन्तर्गत स्थापित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों एवं ब्लॉक संसाधन केन्द्रों के पुनर्गठन हेतु निर्गत शासनादेश के कम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ARP) के चयन के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:19 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.