पीएम श्री विद्यालयों हेतु IIT गांधीनगर द्वारा आपूर्ति की जाने वाली किट्स के सम्बन्ध में
IIT गांधीनगर की किट के जरिए प्रयोग करके सीखेंगे 570 पीएमश्री विद्यालयों के बच्चे, अत्याधुनिक माध्यम से बच्चों को पढ़ाने पर फोकस
मिलेगी किट, पहले चरण में 570 विद्यालयों को आईआईटी गांधीनगर करेगा आपूर्ति
लखनऊ। प्रदेश के पीएमश्री विद्यालयों के बच्चे अब प्रयोग कर सीख सकेंगे। आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा था। अब उन्हें विशेष किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में आईआईटी गांधीनगर की ओर से 570 विद्यालयों के बच्चों को ये किट दी जाएगी।
पीएमश्री व परिषदीय विद्यालयों में अत्याधुनिक माध्यम से बच्चों को पढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। उन्हें आईआईटी गांधीनगर की ओर से विकसित आउट ऑफ बॉक्स थिंकिंग पजल्स, मैथ्स व साइंस किट, एडवांस बिल्डिंग एंड इंजीनियरिंग किट उपलब्ध कराए जाएंगे।
इन किट के माध्यम से यहां पढ़ने वाले बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास, उनमें आलोचनात्मक प्रवृत्ति, प्रयोग करके सीखने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया है कि इन किट्स का प्रयोग विशेषज्ञों व शिक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा, ताकि छात्रों को जरूरत के अनुसार इसके बारे में जानकारी भी दी जा सके।
उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि इन किट्स का सही ढंग से रखरखाव व प्रयोग किया जाए। इसके लिए प्रति किट 75 रुपये के हिसाब से 1.46 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
पीएम श्री विद्यालयों हेतु IIT गांधीनगर द्वारा आपूर्ति की जाने वाली किट्स के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:48 AM
Rating:
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:48 AM
Rating:



-18(426372069875018).jpg)
-17(426372044890078).jpg)
-16(426372018841892).jpg)
-15(426371988666500).jpg)
-14(426371965581986).jpg)
-13(426371944832708).jpg)
-12(426371914439247).jpg)
-11(426371885396888).jpg)
-10(426371857662578).jpg)
-9(426371817740757).jpg)
-8(426371787882378).jpg)
-7(426371756635492).jpg)
-6(426371704399510).jpg)
-5(426371681774129).jpg)
-4(426371646750649).jpg)
No comments:
Post a Comment