10 साल बाद B.Ed अब फिर एक साल का, 4 साल का ग्रेजुएशन करने वालों को मिलेगा मौका, NCTE ने ITEP स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम सहित बदलाव को दी मंजूरी

10 साल बाद B.Ed अब फिर एक साल का, 4 साल का ग्रेजुएशन करने वालों को मिलेगा मौका, NCTE ने ITEP स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम सहित बदलाव को दी मंजूरी


2014 के रेगुलेशंस में भी किए जा रहे हैं बदलाव

2014 में एक साल का बीएड कोर्स बंद कर दिया गया था।

2015 में इस कोर्स के आखिरी बैच ने पढ़ाई पूरी की थी।


नई दिल्ली। कुछ नई शतों के साथ 10 वर्षों के वाद एक साल का B.Ed (वैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स फिर से शुरू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए देश में ग्रैजुएशन लेवल पर चार साल का कोर्स पहले ही लागू किया जा चुका है। एक साल का वीएड कोर्स वे छात्र कर पाएंगे, जिन्होंने या तो चार साल का ग्रैजुएशन किया होगा या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के वाद वे इस कोर्स के लिए एलिजिविल होंगे। 


नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की वीते शनिवार हई गवर्निंग वॉडी की बैठक में एक साल की वीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर और भी कई वड़े फैसले लिए गए हैं। NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने वताया कि गवर्निंग वॉडी के नए रेगुलेशंस 2025 लाने की भी मंजूरी दी गई है, जो 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे।


ITEP स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम को भी मंजूरी

प्रो. पंकज अरोड़ा के मुताबिक 4-ईयर इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) अभी 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है, जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड करते है। अब ITEP योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम जोड़ी जाएगी। ITEP एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री है।
10 साल बाद B.Ed अब फिर एक साल का, 4 साल का ग्रेजुएशन करने वालों को मिलेगा मौका, NCTE ने ITEP स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम सहित बदलाव को दी मंजूरी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:05 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.