DBT के लिए अभिभावकों के खाते आधार से लिंक कराने का निर्देश

छूटे अभिभावकों के बैंक खाते आधार से लिंक कराएंगे शिक्षक

ताकि छात्रों के लिए डीबीटी से आसानी से भेजी जा सके रकम, कई जगहों से शिक्त्रयतें आई कि खाते में नहीं पहुंची रकम

लखनऊः परिषदीय प्राथमिक व उच्च स्कूलों प्राथमिक स्तर के छात्रों को व जूता-मोजा इत्यादि के लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से अभिभावकों के खाते में 1,200 रुपये भेजे जाते हैं। कई जिलों से यह शिकायतें आईं हैं कि अभिभावकों के बैंक खाते आधार से लिंक न होने के कारण उनके खाते में यह धनराशि नहीं पहुंची। ऐसे में अब शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैंक व पोस्ट आफिस से समन्वय कर अभिभावकों के बैंक खाते आधार से लिंक कराएं।


 बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विद्यालय में हर अभिभावक का बैंक खाता आधार से लिंक कराएं ताकि वर्तमान शैक्षिक सत्र में जिन अभिभावकों के खातों में यह रकम नहीं भेजी गई है, उन्हें मार्च से पहले भेजा जा सके। ऐसे अभिभावकों की मदद के लिए बैंकों व पोस्ट अफिस से शिक्षक संपर्क करेंगे 



DBT के लिए अभिभावकों के खाते आधार से लिंक कराएं

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग का नया सत्र 2025-26 अप्रैल में शुरू होगा। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जूता-मोजा, बैग, स्वेटर, यूनिफॉर्म आदि के लिए की जाने वाली डीबीटी की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों में बच्चों के अभिभावकों के खाते आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि नए सत्र में किसी तरह की दिकक्त न आए।

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ में लगभग 1.54 करोड़ बच्चे पढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से इन्हें 1200 रुपये डीबीटी सीधे अभिभावकों के खाते में किया जाता है। वर्तमान सत्र में भी कई अभिभावकों के खाते आधार से लिंक न होने के कारण डीबीटी सफल नहीं हो सकी।




DBT के लिए अभिभावकों के खाते आधार से लिंक कराने का निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:51 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.