राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन अब चार अक्तूबर तक
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन अब चार अक्तूबर तक
लखनऊ। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन अब चार अक्तूबर तक होंगे। इससे पहले अंतिम तिथि 24 सितंबर थी। त्रुटियों में संशोधन पांच से सात अक्तूबर तक होगा।
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की आठवीं के बाद पढ़ाई आसान हो सके, इसके लिए हर साल यह परीक्षा करवाई जाती है। सरकारी स्कूलों के आठवीं पास बच्चे आवेदन कर सकते हैं। चयनितों को कक्षा नौ से 12 तक हर वर्ष 12 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी।
परिषदीय स्कूलों के आठवीं के बच्चों के लिए योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, 24 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
परिषदीय विद्यालयों के कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं, जिनके परिवार की आय साढ़े तीन लाख रुपये तक है, उन्हें योग्यता आधारित छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौ नवंबर को परीक्षा कराई जाएगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा सभी जिलों में नौ नवंबर को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में वे छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए पांच प्रतिशत की छूट है। राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, परिषदीय विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय, समाज कल्याण विभाग से संचालित विद्यालय और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी इसके लिए पात्र नहीं माने जाएंगें। आवेदन करते समय सक्षम अधिकारी से जारी आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू
प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। योजना का लाभ लेने के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से पास कर चुके अभ्यर्थी पात्र होंगे। योजना के लिए परीक्षार्थी 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा 9 नवंबर को प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी।
जिन अभिभावकों की सालाना आय 3.5 लाख रुपये से कम हो वह इस छात्रवृत्ति योजना के पात्र होंगे। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को तहसीलदार या समकक्ष अधिकारी की ओ से जारी किया गया आय प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। अभ्यर्थी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए www.entdata.co.in वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 दिनांक 09 नवम्बर 2025 को प्रदेश के सभी जनपदों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना है। इस परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 अगस्त 2025 से प्रारम्भ है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 24 सितम्बर 2025 निर्धारित की गयी है। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। उक्त परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध है।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 में वे छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं:-
जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अंको के साथ उत्तीर्ण की हो ।
ऐसे छात्र-छात्राएं जो सत्र 2025-26 में राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / स्थानीय निकाय ( परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत् हो । जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय, समाज कल्याण के अन्तर्गत विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय (Private Schools) में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह नहीं हैं।
ऐसे छात्र छात्राएं जिनके अभिभावकों की आय सभी स्त्रोतों से रू0 350000.00 (रू० तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक न हो ।
इस परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा ।
आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों को तहसीलदार / सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग चुनौतीग्रस्त श्रेणी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा । प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि के पूर्व का निर्गत होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न करने पर अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी के रूप में माना जायेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में परीक्षा से सम्बन्धित सभी सूचनाएं / निर्देश अंकित हैं।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन अब चार अक्तूबर तक
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment