स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 के सम्बन्ध में।


परिषदीय स्कूलों को स्वच्छता व हरित विद्यालय की मिलेगी रेटिंग

लखनऊ । परिषदीय स्कूलों को स्वच्छता और हरित विद्यालय के रूप में भी अब रेटिंग मिलेगी। इसके लिए स्कूल प्रांगण से लेकर उसमें स्थित स्कूल भवन, कार्यालय तथा शौचालय आदि की स्वच्छता के आधार पर स्कूलों को रेटिंग दी जाएगी। इसमें यह भी देखा जाएगा कि स्कूलों में कितने कार्य पेपरलेस हो रहे हैं। पानी की बर्बादी रोकने के क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही स्कूलों में साफ-सफाई के नियमों को बच्चे कितना आत्मसात कर रहे हैं और स्वयं को कितना साफ-सुथरा रख रहे हैं। उनके बैग, पुस्तकें, टिफिन बॉकस आदि कितने स्वच्छ और ईको फ्रैण्डली हैं। इसे भी रेटिंग के लिए तैयार किए गए मानकों में शामिल किया गया है। 

नई शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को स्वच्छ और हरित विद्यालय के रूप में विकसित करने कानिर्णय किया है। इसी आधार पर स्कूलों को रेटिंग दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है। रेटिंग दिए जाने की व्यवस्था देश के सभी राज्यों में की गई है। यूपी में 30 सितंबर तक स्वच्छ और हरित विद्यालय चिन्हित करने के लिए विभाग की टीमें परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर रेटिंग बेहतर करने की तरकीब बताएगी। विभाग ने स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग के क्रियान्वयन के लिए डिजिटल भागीदारी स्व-मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की सुविधा के लिए पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन विकिसित किया है।


स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 के सम्बन्ध में।








स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:01 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.