परिषदीय बच्चों में ई-कॉमिक्स से दूर करेंगे विज्ञान विषय का भय, विज्ञान के नियमों को सरल तरीके से बताएंगे

परिषदीय बच्चों में ई-कॉमिक्स से दूर करेंगे विज्ञान विषय का भय,  विज्ञान के नियमों को सरल तरीके से बताएंगे


लखनऊ। प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के मन से जल्द ही विज्ञान एवं गणित विषय का हौव्वा समाप्त हो जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद इसके लिए रोचक विज्ञान ई-कॉमिक्स तैयार कर रहा है। इस ई-कॉमिक्स में गुरुत्वाकर्षण बल, आर्किमिडीज के सिद्धांत, पदार्थ के विभिन्न अवस्थाएं इत्यादि को आसान और रोचक तरीके से बताया जाएगा।


यह नवाचार विद्यार्थियों में स्टेम (एसटीईएम- साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित) लर्निंग में सहायक बनेगा। विज्ञान ई-कॉमिक्स के द्वारा बच्चों के मन से गणित और विज्ञान विषय का भय दूर करने के इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक लेखन के माध्यम से उ‌न्हें विज्ञान विषय से जोड़ने के साथ उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना भी है। 


इस नवाचार को मुख्य रूप से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों में स्डेम (एसडीईएम अर्थात साइनस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरंग और गणित) लर्निंग में सहायता देने के अलावा उनमें कल्पनाशीलता को बढ़ाना है। ई-कॉमिक्स में वैज्ञानिक कहानियों से विभिन्न संक्रियाओं एवं नियमों को रोचक ढ़ंग से समझने तथा विज्ञान को स्पष्ट एवं रोचक बनाने के लिए किया गया है। ई-कॉमिक्स के माध्यम से विज्ञान के सिद्धान्तों, अवधारणाओं को परिभाषित करने या उनके शब्द बताने में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर रोचक और सरल बनाया जाएगा।


हमेशा अंकित रहेंगी वैज्ञानिक शब्दावली

ई-कॉमिक्स से विद्यार्थियों को इस प्रकार से वैज्ञानिक शब्दावली समझायी जाएगी जिससे विज्ञान विषय से जुड़ी अवधारणाएं मानस पटल पर हमेशा या लम्बे समय तक स्पष्ट रहेंगी । इससे वे तत्समय ही अपनी तार्किक क्षमता एवं कल्पना के बल पर छोटे-छोटे शोध पत्र तक आसानी से लिख सकेंगे।


उच्च प्राथमिक विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान विषय को आसानी से समझने और ग्रहण करने योग्य बनाने के नवाचार को बढ़ाने के लिए एससीईआरटी प्रयास कर रहा है। –डा. पवन कुमार सचान, संयुक्त निदेशक, एससीईआरटी
परिषदीय बच्चों में ई-कॉमिक्स से दूर करेंगे विज्ञान विषय का भय, विज्ञान के नियमों को सरल तरीके से बताएंगे Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.