ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय जो नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन की अधिसूचना के कारण विस्तारित नगरीय सीमा के अंतर्गत आ रहे हैं, के सम्बन्ध में
14 वर्षों बाद परिषदीय शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में होंगे समायोजित होंगे, तैनाती से जुड़ा विवरण गया मांगा
लखनऊ। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के बेसिक शिक्षकों को जल्द ही शहरी क्षेत्रों में समायोजित किया जाएगा। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की तैनाती से जुड़ा विवरण अतिशीघ्र बेसिक शिक्षा निदेशालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही समायोजन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश में 14 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 2011 कोशहरी क्षेत्रों में सहायक अध्यापकों के समायोजन के आदेश जारी किए गए थे, तब करीब 17 हजार शिक्षकों को शहरी क्षेत्र में समायोजित किया गया था। तबसे 60 से 70 हजार शिक्षक शहरी क्षेत्र में समायोजन के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस समय प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 3,38,590 शिक्षक हैं, जबकि उच्च प्राथमिक शिक्षक 120860 हैं।
दो प्रारूपों में मांगा विवरण : बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से दो प्रारूप में सूचनाएं मांगी गई हैं। पहले प्रारूप में नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों का ब्योरा, एक से आठवीं तक को पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, प्राथमिक उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापक के अलावा कुलप्रधानाचार्य, अध्यापक-सहायक अध्यापकों की जरूरत है, बताना होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय जो नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन की अधिसूचना के कारण विस्तारित नगरीय सीमा के अंतर्गत आ रहे हैं, के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:06 AM
Rating:
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:06 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment