यू-डायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री (APAAR) आई०डी० सृजन किये जाने के सम्बन्ध में

45% छात्रों की नहीं बनीं अपार आईडी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इसमें तेजी लाने के दिए निर्देश


लखनऊ। प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने की गति बहुत धीमी है। अभी तक 45 फीसदी छात्रों की अपार आईडी नहीं बन सकी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी संबंधित अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

महानिदेशालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 3.75 करोड़ विद्यार्थियों में से 2.08 करोड़ छात्रों की ही आईडी बनी है। अपार आईडी बनाने में सरकारी स्कूल आगे और निजी स्कूल पीछे हैं। अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद भी निजी विद्यालय इसमें अपेक्षित रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1.23 करोड़ छात्रों में 92 लाख (75.20 फीसदी) की ही अपार आईडी बनी है।

वहीं सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में 6.09 लाख में 4.61 लाख (76.59 फीसदी) बनी है। निजी प्राइमरी व माध्यमिक विद्यालयों के 2.46 करोड़ में 1.11 करोड़ विद्यार्थियों की आईडी बन सकी है। अब भी लगभग 55 फीसदी छात्रों की अपार आईडी बननी है। इससे ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित किया जा सकेगा। साथ ही डिजीलॉकर की सहायता से सभी अकादमिक अभिलेख को प्राप्त कर सकेंगे।

 महानिदेशक ने सभी अधिकारियों से कहा है कि अपार आईडी से बचे छात्रों के अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखते हुए शत-प्रतिशत आईडी बनाने की कार्यवाही पूरी करें। बता दें कि अपार आईडी में छात्रों को 12 अंकों का एक यूनिक नंबर जारी किया जाता है। इसकी सहायता से छात्रों की शैक्षिक प्रगति व उपलब्धि ट्रैक की जा सकती है।


इन जिलों में 50 फीसदी से कम आईडी

13 जिलों में 50 फीसदी से कम अपार आईडी बनी है। विभाग की ओर से 10 सितंबर तक के जारी आंकड़ों के अनुसार कानपुर नगर में 36.15 फीसदी, मथुरा में 42.07 फीसदी, आगरा में 42.42 फसदी, मेरठ में 45.47 फीसदी, बलिया में 45.57 फीसदी, मुरादाबाद में 45.97 फीसदी, आजमगढ़ में 46.30 फीसदी, कन्नौज में 47.61 फीसदी, अमरोहा में 47.93 फीसदी, लखनऊ में 48.86 फीसदी, गोरखपुर में 49.46 फीसदी, मऊ में 49.49 फीसदी और गोंडा में 50 फीसदी की अपार आईडी बनी है।



यू-डायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री (APAAR) आईडी सृजन किये जाने के सम्बन्ध में



यू-डायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री (APAAR) आई०डी० सृजन किये जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.