पोर्टल पर विवरण अपडेट न किया तो नहीं मिलेगा वेतन, 25 सितंबर तक एडेड स्कूल के शिक्षकों को देना है ब्योरा
पोर्टल पर विवरण अपडेट न किया तो नहीं मिलेगा वेतन, 25 सितंबर तक एडेड स्कूल के शिक्षकों को देना है ब्योरा
लखनऊ। एडेड स्कूलों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों से जुड़े विवरण को अगले तीन दिनों में पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया तो उन्हें सितम्बर का वेतन नहीं मिल सकेगा। विवरण अपडेट करने के नाम पर हो रही हीलाहवाली की खिलाफ शासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे निर्देश में शासन ने कहा है कि लगातार निर्देशित किए जाने के बावजूद ज्यादातर ऑफिस एडमिन आईडी के द्वारा कार्यरत कर्मियों की संख्या व अन्य विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अंकित नहीं किया गया है। इस लापरवाही पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए 25 सितंबर तक कार्य पूर्ण न करने वालों का माह सितंबर का वेतन भुगतान न किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं। लिहाजा 24 सितम्बर की अर्द्ध रात्रि तक हर हाल में पोर्टल पर सारा विवरण अपडेट कर लिया जाए।p
अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) प्राइमरी स्कूल हो या जूनियर हाई स्कूल या फिर एडेड माध्यमिक विद्यालय, ज्यादातर एडेड विद्यालयों के प्रबन्ध अपने यहां तैनात शिक्षकों से लेकर शिक्षणेत्तर कर्मियों की संख्या से लेकर उनके विवरण तक को पोर्टल पर डालने से अभी भी बच रहे हैं। बताया जाता है कि इसके पीछे प्रबन्धकों को उनका अधिकार छिनने का डर है। सरकारी दस्तावेजों में इन शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों का सारा विवरण दर्ज रखना चाहती है। सरकार ने राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों का समस्य विवरण पहले ही मानव सम्पदा पोर्टल पर डाल रखा है। इसके साथ ही एडेड स्कूलों का भी विवरण रखना चाहती है।
मुख्यमंत्री कार्यालय सख्ती बरतने के पक्ष में
विवरण उपलब्ध नहीं कराए जाने से नाराज मुख्यमंत्री कार्यालय ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने निर्देश दिया है कि 25 सित्मबर तक जिन एडेड स्कूलों ने पोर्टल पर समस्त कर्मियों की संख्या व अन्य विवरण उपलब्ध नहीं कराया तो वहां का सितम्बर का वेतन रोक दिया जाए।
पोर्टल पर इन विवरणों को देना है अनिवार्य
सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के नाम व पते, उनका शैक्षिक रिकार्ड, पारिवारिक सदस्यों का विवरण, नॉमिनी के नाम और उसके विवरणों के अलावा सभी प्रकार के अवकाशों का विवरण, कोई कार्रवाई हुई हो तो उसका विवरण, कोई उपलब्धि हासिल की हो तो उससे जुड़ी सारी जानकारियां आदि।
पोर्टल पर विवरण अपडेट न किया तो नहीं मिलेगा वेतन, 25 सितंबर तक एडेड स्कूल के शिक्षकों को देना है ब्योरा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:11 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment