जनपद में संचालित पी0एम0श्री विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब एवं रोबोटिक्स /आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)आधारित स्किल हब की स्थापना हेतु विद्यालय नामित किए जाने के संबंध में।

पीएमश्री स्कूलों में बनेगी एस्ट्रोनॉमी लैब, प्रति स्कूल मिलेंगे चार लाख

महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने दिए निर्देश

प्रयागराज। प्रदेशभर के पीएमश्री विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब एवं रोबोटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित स्किल हब की स्थापना होगी। खास बात यह है कि ये सेंटर 'स्पोक एंड हब मॉडल' पर आधारित होंगे, जहां अन्य विद्यालयों के छात्र और शिक्षक भी भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जिले से एक उत्कृष्ट पीएमश्री विद्यालय का चयन निर्धारित मानकों के आधार पर करते हुए उसका विवरण राज्य परियोजना कार्यालय को एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए हैं।

नामित विद्यालय अनिवार्य रूप से पीएमश्री योजना के तहत चयनित एवं संचालित हों। विद्यालय में अच्छी स्थिति में कम से कम दो रिक्त अतिरिक्त कक्षा-कक्ष उपलब्ध हों जिन्हें प्रयोगशाला एवं स्किल हब के रूप में विकसित किया जा सके विद्यालय का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक रिकॉर्ड संतोषजनक हो, अन्य विद्यालयों से भौगोलिक रूप से सुगम संपर्क वाले स्थान पर स्थित हों और विद्यालय में बिजली, इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध हो। प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ तकनीकी प्रयोगशालाओं के संचालन के लिए सक्रिय एवं संवेदनशील हों। एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित करने के लिए प्रति स्कूल चार लाख रुपये मिलेंगे।



पीएमश्री विद्यालयों में बनेगी AI आधारित स्किल हब लैब

लखनऊ। प्रदेश के पीएम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का एस्ट्रोनॉमी लैब, रोबोटिक्स व एआई आधारित लैब के माध्यम से कौशल विकास किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों में हब एंड स्पोक मॉडल पर इनका संचालन किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। 

शिक्षा मंत्रालय की ओर से नए सत्र में पीएबी के तहत बजट स्वीकृत किया गया है। इन लैब की स्थापना के लिए जिलों से दो अतिरिक्त कक्ष, बिजली, इंटरनेट सुविधा, सुरक्षा, एक नोडल शिक्षक की तैनाती के बारे में जानकारी मांगी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि वे इससे जुड़ी आवश्यक तैयारी एक सप्ताह में पूरी करके जानकारी उपलब्ध कराएं। ताकि इसकी अन्य औपचारिकता पूरी की जा सके। 



जनपद में संचालित पी0एम0श्री विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब एवं रोबोटिक्स /आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)आधारित स्किल हब की स्थापना हेतु विद्यालय नामित किए जाने के संबंध में।



जनपद में संचालित पी0एम0श्री विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब एवं रोबोटिक्स /आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)आधारित स्किल हब की स्थापना हेतु विद्यालय नामित किए जाने के संबंध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.