बीटीसी चयन में आयु सीमा को 30 से बढ़ाकर 35 वर्ष करने को शासन की मंजूरी
बीटीसी-2014 में चयन के लिए 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। बीटीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा को 30 से बढ़ाकर 35 वर्ष करने के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। इस बारे में जल्द ही शासनादेश जारी होने की संभावना है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीटीसी है। अभी बीटीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है।
राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों की तरह परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा को इसी साल 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दिया है। शिक्षकों की भर्ती के लिए अब बीटीसी के साथ टीईटी भी अनिवार्य है। शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 40 वर्ष करने के बाद एससीईआरटी ने बीटीसी चयन की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 30 से 35 वर्ष करने का अनुरोध किया था।
खबर साभार : दैनिक जागरण
बीटीसी चयन में आयु सीमा को 30 से बढ़ाकर 35 वर्ष करने को शासन की मंजूरी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:01 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment