बीटीसी प्रशिक्षण - 2013 हेतु विज्ञप्ति
- आवेदन में गलती सुधार के लिए 6 जनवरी तक मिलेगा मौका
- एक से आठ जनवरी तक होगी छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग
लखनऊ।
बीटीसी की रुकी हुई दाखिला प्रक्रिया 30 दिसंबर से फिर शुरू होगी। राज्य
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इस बाबत सभी जिला
शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को निर्देश जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन
आवेदन में हुई गलती में सुधार के लिए अभ्यर्थी 30 दिसंबर से छह जनवरी तक
प्रत्यावेदन देंगे। कटऑफ सूची में आने वाले छूटे हुए अभ्यर्थियों की
काउंसलिंग भी एक जनवरी से शुरू हो जाएगी जो आठ जनवरी तक चलेगी।
.
.
बीटीसी
की काउंसलिंग पहले 28 अक्तूबर से नौ नवंबर तक चली थी। उस दौरान इंटरनेट की
मार्क्सशीट दिखाने वाले अभ्यर्थियों और ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियां करने
वाले कई अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। इस पर अभ्यर्थियों ने
शिकायत दर्ज कराई थी। इन पर विचार के लिए एससीईआरटी ने शासन को प्रस्ताव
भेजा था। शासन ने सभी अभ्यर्थियों को एक बार फिर से मौका दिए जाने के
निर्देश दिए हैं। इसी के तहत 30 दिसंबर से फिर दाखिला प्रक्रिया शुरू होने
जा रही है। वहीं कुछ अभ्यर्थी दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए
थे। तय कटऑफ के अंदर आने वाले ऐसे अभ्यर्थियों को भी एक बार फिर से मौका
दिया जाएगा। जिन्होंने इंटरनेट की मार्क्सशीट जमा की थी और वह आठ अगस्त से
पहले की है तो ऐसे अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा जिन्होंने
जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र या आरक्षण संबंधी कोई अन्य प्रमाण
पत्र नहीं लगाया था, वे भी अपने प्रत्यावेदन के साथ प्रमाण पत्र लगा
सकेंगे। जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में अपने नाम को छोड़कर अन्य कोई त्रुटि की
है तो वे भी प्रत्यावेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपने प्रत्यावेदन के
साथ 10 रुपये के स्टांप पेपर पर हलफनामा और मूल आवेदन पत्र की प्रति अवश्य
लगानी होगी। उसके बाद सभी डायट प्राचार्य इन त्रुटियों को संशोधित करेंगे।
सभी संशोधन हो जाने के बाद अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जाएगी।
.
.
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी प्रशिक्षण - 2013 हेतु विज्ञप्ति
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:21 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment