जल्द शुरू होगा दो साल का बीएड
- एनसीटीई के चेयरमैन प्रो. संतोष पांडा ने बताया, बैचलर इन एलीमेंट्री एजूकेशन जैसे कोर्स होंगे शुरू
लखनऊ।
शिक्षकों को विद्यार्थियों के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिए देश में जल्द
ही दो वर्ष का बीएड कोर्स शुरू करने की तैयारी है। साथ ही, बैचलर इन
एलीमेंट्री एजूकेशन जैसे कोर्स को भी राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने की
तैयारी की जा रही है। यह जानकारी नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन
(एनसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. संतोष पांडा ने दी। वे उत्तर क्षेत्रीय कुलपति
सम्मेलन में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट की
निगरानी में नीति बनाई जा रही है।
.
इंक्लूसिव
एजूकेशन’ पर आयोजित सत्र में प्रो. पांडा ने कहा कि नए कोर्सेस के लिए
एनसीटीई और यूजीसी मिलकर काम कर रहे हैं। निश्चित तौर पर इसके अच्छे परिणाम
निकल कर आएंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी हाई पावर कमेटी के
सुझावों के तहत ही काम किया जा रहा है। ग्रेजुएशन के बाद दो वर्ष का बीएड
कोर्स किया जा सकेगा। जबकि बैचलर इन एलीमेंट्री एजूकेशन कोर्स 12वीं के बाद
किया जा सकेगा। प्रो. पांडा ने कहा, इन कोर्सेज का फायदा शिक्षकों के
प्रशिक्षण को लेकर सामने आ रही समस्याओं को दूर करने में मिलेगा, साथ ही
मल्टी डिसीप्लिनरी अप्रोच के साथ पढ़ाई करवाई जा सकेगी। इसका लक्ष्य है कि
शिक्षण को शिक्षकों पर केंद्रित न रखकर विद्यार्थियों पर केंद्रित किया
जाए।
- दलितों व पिछड़ों को बढ़ावा देना होगा
श्रीदेव
सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. यूएस रावत ने बताया कि निजी उच्च
शिक्षण संस्थान आरक्षण के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इनके खिलाफ
कार्रवाई करने की जरूरत है। संबंधित विवि व प्राइवेट विश्वविद्यालयों को
अपने यहां एससी/एसटी सेल सक्रिय रखने होंगे तभी आरक्षण के नियमों का पालन
संभव होगा। मौजूदा हालात में दलित व पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी ग्रॉस
एनरोलमेंट रेश्यो में लगातार पिछड़ रहे हैं। एसटी सीटों में जीईआर 11.5 तो
ओबीसी में 14.7 रह गया है।
.
.
खबर साभार : अमर उजाला
जल्द शुरू होगा दो साल का बीएड
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:28 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment