बीटीसी की 3250 सीटें और बढ़ीं : 65 निजी कॉलेजों को संबद्धता देने की मंजूरी
लखनऊ। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 65 कॉलेजों को संबद्धता देने की मंजूरी दे दी है। इसके आधार पर सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। इन कॉलेजों में बीटीसी की 3250 सीटें होंगी और इन पर इसी सत्र में प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य समिति ने विगत दिनों 67 निजी कॉलेजों को संबद्धता देने की मंजूरी देते हुए शासन से सहमति लेने के लिए भेज दिया था।
इसमें दो कॉलेजों को पहले संबद्धता आदेश जारी कर दिया गया था। इसमें 65 कॉलेजों को संबद्धता देने संबंधी आदेश बुधवार को जारी किया गया। झांसी, वाराणसी, अलीगढ़, बरेली मंडल में एक-एक, बस्ती, गोरखपुर, देवीपाटन, कानपुर, आजमगढ़ और सहारनपुर मंडल में तीन-तीन, लखनऊ में सात, फैजाबाद, इलाहाबाद, मेरठ मंडल में आठ-आठ तथा आगरा मंडल में 12 कॉलेजों को संबद्धता देने संबंधी आदेश जारी किया गया है।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी की 3250 सीटें और बढ़ीं : 65 निजी कॉलेजों को संबद्धता देने की मंजूरी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:45 AM
Rating:
1 comment:
STATE LAVEL MERIT LIST KAB AA RAHI H
Post a Comment