सीएम अखिलेश की शिक्षक नेताओं से बहु-प्रतीक्षित मुलाक़ात आज
- जिन मांगों पर सरकार सहमत, उन्हें मानने की हो सकती है घोषणा
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर शिक्षक नेताओं से मिलेंगे और उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों ने 20 सूत्री मांगों को लेकर 18 दिसंबर को ज्योतिबा फुले मैदान में प्रदर्शन किया था। तब मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने शिक्षक नेताओं को 23 दिसंबर को वार्ता का न्यौता दिया था। शिक्षक विधायक ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उनसे शिक्षकों की मांगें तत्काल पूरी करने का आग्रह किया जाएगा।
खबर साभार : दैनिक जागरण
सीएम अखिलेश की शिक्षक नेताओं से बहु-प्रतीक्षित मुलाक़ात आज
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:37 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment