बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित
- प्रथम सत्र की परीक्षा प्रात: दस से एक व द्वितीय सत्र की परीक्षा दो से चार बजे तक चलेगी
इलाहाबाद : बीटीसी (बैच 2001 द्वितीय वर्ष अवशेष) अभ्यर्थियों एवं उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण (2005-06) प्रथम व द्वितीय सत्रंत के अवशेष अभ्यर्थियों की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव के अनुसार परीक्षा प्रदेश के सभी राजकीय इंटर कालेजों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र की परीक्षा प्रात: दस से एक व द्वितीय सत्र की परीक्षा दो से चार बजे तक चलेगी। नौ दिसंबर को शिक्षा एवं शिक्षण सिद्धांत व कला की परीक्षा दो से चार बजे तक होगी। दस दिसंबर को प्रथम सत्र में बाल विकास के मनोवैज्ञानिक आधार व द्वितीय सत्र में नैतिक शिक्षा की परीक्षा होगी। बुधवार 11 दिसंबर को प्रारंभिक शिक्षा के उभरते आयाम एवं शैक्षिक मूल्यांकन, 12 दिसंबर को सामाजिक अध्ययन पर्यावरणीय भाग-2 फिर 13 पाठशाला प्रबंध, सामुदायिक शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा, 14 दिसंबर को संस्कृत व उर्दू, 16 दिसंबर को विज्ञान पर्यावरणीय भाग-1, 17 दिसंबर को अंग्रेजी, 18 दिसंबर को गणित, 19 दिसंबर को हिंदी, 20 दिसंबर को प्रथम सत्र में संगीत एवं शारीरिक शिक्षा व द्वितीय सत्र एक से 3.30 बजे तक गृह विज्ञान, सिलाई, मिट्टी कार्य, ग्रंथ शिल्प, काष्ठ शिल्प, उद्यान विज्ञान आदि की परीक्षा होगी। वहीं विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2004, 07 एवं 08 (सामान्य चयन-विशेष चयन) के अवशेष अभ्यर्थियों की परीक्षा नौ दिसंबर से होगी। विशिष्ट बीटीसी 2004 की परीक्षा नौ दिसंबर को प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह दस से 12 बजे तक होगी। जबकि नौ दिसंबर को ही विशिष्ट बीटीसी 2004-08 की प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। दस दिसंबर को तृतीय, चतुर्थ व पंचम प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित होगी।
.
.
खबर साभार : दैनिक जागरण
बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:54 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment