बीटीसी-2013 की काउंसिलिंग आज से : डायट में तैयारियां पूरी
बीटीसी-2013 के दूसरे बैच की काउंसिलिंग शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शुरू होगी। इसके लिए डायट में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लंबे इंतजार के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी-2013 के दूसरे बैच की चयनित सूची बुधवार को जारी कर दी थी। उसी दिन शासन ने अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट भी जारी कर दिया था और काउंसिलिंग आदि का कार्यक्रम घोषित किया था।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि शुक्रवार को सुबह दस बजे से काउंसिलिंग शुरू होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभ्यर्थी जनपद चयनित कार्ड अपलोड करके व अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ संस्थान पहुंचें। विभिन्न श्रेणियों में शासन ने जो कट ऑफ मेरिट जारी किया है उसी परिधि में आने वाले अभ्यर्थियों की शुक्रवार से अगले चार दिनो तक काउंसिलिंग चलेगी। दरअसल इलाहाबाद डायट में 2013 की 293 सीटों के लिए चयन होना है। इन सीटों के सापेक्ष तीन गुना अधिक की काउंसिलिंग होनी है।
खबर साभार : दैनिक जागरण
बीटीसी-2013 की काउंसिलिंग आज से : डायट में तैयारियां पूरी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:21 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment