शिक्षामित्रों के समायोजन पर मांगा जवाब : 21 जुलाई को होगी सुनवाई
इलाहाबाद। प्रदेश के करीब पौने दो लाख शिक्षामित्रोें का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन किए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार सहित सभी पक्षकारों से जवाब मांगा है। इस मामले को पूर्व से दाखिल याचिका के साथ संबद्ध करने का निर्देश दिया है। याचिकाओं पर 21 जुलाई को सुनवाई होगी। आनंद कुमार यादव और अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल सुनवाई कर रहे हैं। याचिका में प्रदेश सरकार द्वारा 19 जून 2014 को जारी शासनादेश को चुनौती दी गई है। इस शासनादेश में कहा गया है कि करीब 54 हजार शिक्षामित्रों के बैच का बीटीसी प्रशिक्षण पूरा हो चुका है इसलिए उनको सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाए।
शिक्षामित्रों के समायोजन पर मांगा जवाब : 21 जुलाई को होगी सुनवाई
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:46 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment