72,825 शिक्षक भर्ती : विज्ञापन के मुताबिक तय होगी आयु

  • शिक्षक भर्ती में उम्र को लेकर दुविधा में अभ्यर्थी
  • 1 जुलाई 2011 को 40 वर्ष से कम आयु वाले होंगे मान्य
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों की आयु 30 नवंबर 2011 को जारी किये गए विज्ञापन में उल्लिखित शर्त के मुताबिक ही तय की जाएगी। इस हिसाब से पहली जुलाई 2011 को जिन अभ्यर्थियों की आयु 40 वर्ष से कम होगी, वे भर्ती प्रक्रिया के लिए मान्य होंगे।


शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों में उम्र को लेकर दुविधा है। 30 नवंबर 2011 को जारी विज्ञापन में कहा गया था कि भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिनकी आयु पहली जुलाई 2011 को 40 वर्ष से कम होगी। अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट होगी। तीन साल से लटकी भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनकी आयु अब भर्ती के लिए निर्धारित 40 वर्ष की अधिकतम सीमा से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे अभ्यर्थी ऊहापोह में हैं। वे इसलिए भी परेशान हैं क्योंकि ऐसे कई अभ्यर्थियों का विवरण वेबसाइट पर जारी की गई ऑनलाइन मेरिट में नहीं दिख रहा है। इससे उन्हें लग रहा है कि कहीं उम्र ज्यादा होने की वजह से ही तो वेबसाइट पर उनका विवरण प्रदर्शित नहीं हो रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता के मुताबिक कोर्ट ने 30 नवंबर 2011 को जारी विज्ञापन के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती कराने का आदेश दिया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी उस विज्ञापन में उल्लिखित आयु की शर्त को पूरी करते हैं, वे सभी भर्ती के लिए मान्य होंगे।

खबर साभार : दैनिक जागरण




Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
72,825 शिक्षक भर्ती : विज्ञापन के मुताबिक तय होगी आयु Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:16 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.