प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : जारी मेरिट मे गड़बड़ियों की भरमार : चार दिन मे कैसे सही होंगी - बड़ा सवाल

4 दिन 14 जिले, कैसे सही होंगी गलतियां
शिक्षक भर्ती के लिए जारी टीईटी मेरिट में गड़बड़ियों की भरमार

लखनऊ। बदायूं निवासी नरेंद्र कुमार ने टीईटी शिक्षक भर्ती के लिए प्रदेश के 50 जिलों से आवेदन किया था। शुक्रवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा शिक्षक भर्ती की मेरिट जारी कर दी गई। नरेंद्र कुमार का नाम 40 जिलों में आया है। जबकि 10 जिलों की मेरिट सूची में उनका नाम नहीं है। जिन जिलों में उनका नाम आया भी है, उसमें एक जगह उनके नंबर गलत लिखे हैं और तीन जगह उनके पिता के नाम में गड़बड़ी है। अब उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर चार दिन में 14 जिलों में जाकर वह किस प्रकार गड़बड़ी सही करवाएंगे। यह तो महज बानगी भर है। शुक्रवार को जारी हुई टीईटी मेरिट में ऐसी कई गलतियां हैं। अभ्यर्थियों को समझ नहीं आ रहा है कि महज चार दिन में वे किस तरह प्रत्येक जिले में जाकर गलतियां सुधरवाएंगे।

लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को टीईटी की मेरिट जारी कर दी गई। पहले तो वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को अपनी मेरिट देखने में पसीने छूटे। दरअसल मेरिट सूची शाम पांच बजे जारी होनी थी लेकिन अभ्यर्थी अपनी मेरिट रात नौ-दस बजे बाद ही देख पाए। मेरिट सूची देखने पर उन्हें पता चला कि इसमें काफी गड़बड़ियां हैं। बहुत से अभ्यर्थियों के टीईटी अंक गलत चढ़े हुए हैं। नाम, जन्म तिथि आदि की गड़बड़ियां बहुत ही ज्यादा है। पांच जुलाई को अभ्यर्थियों को पहले वेबसाइट पर इसका संशोधन करना है। इसके बाद उसकी फोटो कॉपी संबंधित जिले के डायट केंद्र पर जाकर 8 जुलाई तक जमा करनी है। अभ्यर्थियों की असल मुसीबत यही है। नौकरी के लालच में बहुत से अभ्यर्थियों ने 40 से 50 जिलों में आवेदन कर रखा है। वेबसाइट की धीमी गति के कारण ऑनलाइन संशोधन में ही अभ्यर्थियों की हालत खराब हो रही है। इसके बाद महज तीन दिन में डायट केंद्र पर पहुंचकर संशोधन की फोटो कॉपी जमा करवानी है। व्यवहारिक रूप से यह संभव न होने के कारण अभ्यर्थियों में खासा रोष है।


खबर साभार : अमर उजाला



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : जारी मेरिट मे गड़बड़ियों की भरमार : चार दिन मे कैसे सही होंगी - बड़ा सवाल Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:18 AM Rating: 5

3 comments:

shiwang.v said...

DIET pr form nahi chadaye gye maine kayi jilo me foeeerm bheja lakin data website par nahi hai. mere form hi nahi chade. ab kya hoga pta nahi. mere pass proof hai yadi mere ford nahi chadvaye gye mujhe HC jana padega ya vibhag mere form chadvayega. vinod kumar. meerut.

Unknown said...

The era of information and technology how the wrong going on no one wants to take responsibilities for the wrong entries for teachers recruitment

Unknown said...

yah bharti 1.5 sal ke purav nahi ho payeghi. yah katu satya hai.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.