शिक्षक भर्ती की योग्यता नए सिरे से तय करने की कवायद
- शिक्षक भर्ती में प्रोफेशन कोर्स के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं
- एससीईआरटी निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता नए सिरे से
तय करने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद (एससीईआरटी) निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार
को निदेशालय में बैठक हुई। इसमें बीटीसी, टीईटी और शिक्षक भर्ती की योग्यता
पर विचार-विमर्श किया गया। एससीईआरटी के निदेशक ने सचिव बेसिक शिक्षा
परिषद संजय सिन्हा से इस संबंध में शीघ्र ही पूरी रिपोर्ट मांगी है। इसके
आधार पर एससीईआरटी शासन को प्रस्ताव भेजेगा। इसके बाद इस पर अंतिम निर्णय
किया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षक
भर्ती की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। विशेष परिस्थितियों में बीएड वालों
को छह माह का विशेष बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाया जा सकता है।
बीटीसी करने के लिए स्नातक होना चाहिए। बीटीसी में प्रोफेशन कोर्स वालों को
स्नातक के समकक्ष माना गया है। टीईटी के लिए बीटीसी या बीएड वाले पात्र
हैं। शिक्षक भर्ती में प्रोफेशन कोर्स के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
इसलिए इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग को आए दिन हाईकोर्ट में दायर होने वाली
याचिकाओं पर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ती है। इसलिए विभाग चाहता है कि शिक्षक
भर्ती, टीईटी और बीटीसी की योग्यता नए सिरे से तय कर ली जाए। इस संबंध में
एससीईआरटी निदेशक की अध्यक्षता में बैठक कर विचार-विमर्श किया गया। इसमें
राय बनी है कि टीईटी, बीटीसी और शिक्षक भर्ती की योग्यता एक समान होनी
चाहिए जिससे आगे चलकर परेशानी न हो।
शिक्षक भर्ती की योग्यता नए सिरे से तय करने की कवायद
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
3:38 PM
Rating:
2 comments:
2nd merit kab tak aayegi, plz reply
mere tet marks 117 obc arts me ha ,kya mujhe shamli ya muzaffarnagar me job mil jayegi,
Post a Comment