रिजल्ट को शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार : द्वितीय, तृतीय बैच के शिक्षामित्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

लंबी जद्दोजहद के बाद प्रथम बैच के शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति तो मिल गई। लेकिन द्वितीय एवं तृतीय बैच के शिक्षामित्र अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षामित्र नियमानुसार परीक्षा न कराने, पहले हुई परीक्षाओं का परिणाम घोषित न होने से नाराज हैं। सहायक अध्यापक पद का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों ने शासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अतिशीघ्र परिणाम घोषित न हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ देंगे।

शासन ने जुलाई माह में प्रथम बैच के 58826 शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया। परंतु द्वितीय बैच के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम अधर में है। इसको लेकर बीते दिनों आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया था। सचिव ने अतिशीघ्र उचित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन दस दिन से अधिक का समय बीतने के बावजूद उस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी का कहना है कि प्रशिक्षण समय सारणी के अनुसार काम न होने से हर तरफ असमंजस की स्थिति है।

परीक्षा व परिणाम के संबंध में शासन ने सात फरवरी 2013 को शासनादेश जारी किया था। इसके तहत द्वितीय चरण के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर व तृतीय चरण के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा जून माह में होनी चाहिए, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते नियमानुसार काम नहीं हो रहा है।

शिक्षामित्रों के द्वितीय बैच के तृतीय सेमेस्टर व तृतीय बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। परीक्षा परिणाम 20 सितंबर के पहले घोषित कर दिया जाएगा। - नीना श्रीवास्तव, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी।


खबर साभार :  दैनिक जागरण



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
रिजल्ट को शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार : द्वितीय, तृतीय बैच के शिक्षामित्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 1:07 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.