मुफ्त की जमीन पर स्कूल चलाने वालों की बनेगी सूची, मनमानी पर लगेगी रोक
लखनऊ
(ब्यूरो)। सूबे में मुफ्त या फिर छूट की जमीन पर निजी स्कूल चलाने वालों
का नए सिरे से सूची बनाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे स्कूलों
का ब्यौरा मांगा गया है। उनसे पूछा गया है कि उनके जिलों में ऐसे कितने
स्कूल हैं, जो ग्राम समाज से मिली मुफ्त जमीन पर चल रहे हैं और ऐसे कितने
हैं, जिन्हें छूट पर जमीन दी गई है।
प्रदेश
में निजी स्कूल खोलने के लिए बेसिक या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद से
मान्यता लेना अनिवार्य है। स्कूल संचालकों को ग्राम समाज की जमीनें मुफ्त
दे दी जाती है या फिर प्राधिकरण की जमीन लेने पर छूट मिलती है। हालांकि
जमीन इस शर्त के साथ दी जाती है कि निजी स्कूल संचालक गरीब बच्चों को 25
फीसदी सीटों पर मुफ्त प्रवेश देंगे और सरकारी योजनाओं को अपने यहां लागू
करेंगे। इसके बावजूद अधिकतर निजी स्कूलों की यह शिकायतें मिलती रहती हैं कि
वे शर्तों का पालन नहीं करते हैं। इसलिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ऐसे
स्कूलों की सूची तैयार करा रहा है, जिससे उनके यहां सरकारी योजनाओं का
कड़ाई से पालन कराया जा सके।
खबर साभार : अमर उजाला
मुफ्त की जमीन पर स्कूल चलाने वालों की बनेगी सूची, मनमानी पर लगेगी रोक
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
12:47 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment