अनुसूचित जाति, जनजाति कोटे की लगभग 1755 सीटें रह जाएंगी रिक्त, उर्दू सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति विचाराधीन

  • अनुसूचित जाति, जनजाति कोटे की लगभग 1755 सीटें रह जाएंगी रिक्त
  • उर्दू सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति विचाराधीन

प्राथमिक परिषद्ीय स्कूलों में सहायक अध्यापक उर्दू पदों पर मौजूदा समय में 4280 पदों पर नियुक्तियां विचाराधीन हैं। शासन में प्रस्तावित 3350 सीटें जिनकी अभी तक स्वीकृति नहीं हुई। अगर राज्य सरकार इसे बढ़ा दे तोे अनुसूचित जाति एवं जनजाति कोटे की लगभग 1755 सीटें रिक्त रह जाएंगी। यह बात मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सीम बानो ने सोमवार को कही। वह सोमवार को परिषद्ीय स्कूलों में सहायक अध्यापका उर्दू पर भर्ती के लिए एसोसिएशन की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहीं थी।

उन्होंने कहा कि टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू उपाधी धारक वर्ष 1996 तक लगभग 4800 हैं, इसलिए 3350 सीटें बढ़ना जरूरी है। प्रदेश महासचिव शमशेर अली अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वादा किया कि टीईटी पास सभी मोअल्लिमें उर्दू को नौकरी दी जाएगी। यह वादा पूरा न हो पाएगा, इसलिए फौरन सीटें बढ़ाकर कार्रवाई होनी चाहिए। एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक आफताब पठान ने खुद माना था कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था कि अदीब, मुंशी और मौलवी को सम्मानित करने के बाद 4280 सीटें कम पड़ जाएंगी। जबकि अभी तक 3350 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव निदेशालय ने शासन को नहीं भेजा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में सीधे तौर पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

आफताब ने कहा कि पिछली बसपा सरकार ने इन उपाधि धारकों पर बरबरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया और इन्हें नौकरी से महरूम रखा, लेकिन सपा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सरकार बनते ही नियुक्तियां शुरू कर दीं। यदि आधे से ज्यादा लोग नौकरी मिलने से वंचित रह गए, तो मुख्यमंत्री का वायदा पूरा नहीं हो पाएगा, इसलिए 3350 सीटें तुरंत बढ़नी चाहिए। इस मौके पर सै. मो. जफर, मुजस्सम अली के अलावा प्रदेश भर से आए टीईटी मोअल्लिम डिग्री धारक भी मौजूद रहे। 


खबर साभार :  डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
अनुसूचित जाति, जनजाति कोटे की लगभग 1755 सीटें रह जाएंगी रिक्त, उर्दू सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति विचाराधीन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:48 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.