बीटीसी-2014 के लिए आवेदन जून के पहले सप्ताह से : लगभग एक साल लेट हो चुके सत्र के लिए प्रवेश की तैयारियां तेज
इलाहाबाद। बीटीसी-2014 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन जून
के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसका
प्रस्ताव राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को भेज दिया है। खास
बात यह है कि निजी बीटीसी कॉलेजों को सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही
है।पिछले साल निजी कॉलेजों को सीधे दाखिले का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे
संशोधित कर दिया गया है। 2014 सत्र के लिए निजी कॉलेजों में प्रवेश 2013 की
तरह ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के जरिए होगा। पहले ही
लगभग एक साल लेट हो चुके बीटीसी-14 सत्र के लिए प्रवेश की तैयारियां तेज कर
दी गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने ऑनलाइन आवेदन शुरू करने
के लिए एनआईसी से अनुरोध किया है।
निजी कॉलेजों में प्रवेश को नहीं मिलेंगे छात्र : आने वाले दिनों में निजी बीटीसी कॉलेजों के सामने प्रवेश का संकट खड़ा होने वाला है। 2010 से पांच साल में खुले 640 निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए अभ्यर्थी मिलने मुश्किल हो जाएंगे। दरअसल 1.72 लाख शिक्षामित्रों के समायोजन और प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक लाख से अधिक सहायक अध्यापकों की सीधी भर्ती के बाद शिक्षकों के पद ही खाली नहीं बचेंगे। फिल हर साल 13 हजार के आसपास रिटायर होने वाले शिक्षकों के पद ही भर्ती के लिए होंगे। जबकि 62 डायट की 12400 और 640 निजी कॉलेजों की 32000 सीटों पर प्रवेश से हर साल 44,400 प्रशिक्षु निकलेंगे। साफ है कि सभी प्रशिक्षुओं को नौकरी मिलना संभव नहीं।
बीटीसी-2014 के लिए आवेदन जून के पहले सप्ताह से : लगभग एक साल लेट हो चुके सत्र के लिए प्रवेश की तैयारियां तेज
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:31 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:31 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment