परिषदीय शिक्षकों को घर के पास मिलेगी तैनाती : बेसिक शिक्षा मंत्री ने 31 जुलाई तक तैनाती प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश


लखनऊ। परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को उनके घर के पास के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। शिक्षकों को विकल्प लेकर तैनाती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने इसके अलावा शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री चाहते हैं कि निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में भी पढ़ाई का माहौल बनाया जाए। इसके लिए शिक्षकों की उनके मन मुताबिक तैनाती दी जाए और इसके बाद यदि वे पढ़ाने में रुचि नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने गुरुवार को तीनों राज्य मंत्रियों योगेश प्रताप सिंह, कैलाश नाथ चौरसिया व वसीम अहमद के साथ विभागीय अधिकारियों को बुलाया था। बैठक शुरू होते ही परिषदीय स्कूलों में गिरते शिक्षा के स्तर पर चिंता जताई। कहा कि वह पूर्व में भी अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि शिक्षकों को उनके घर के पास के स्कूलों में तैनाती देने के लिए नियम बनाए जाएं। इसके लिए यदि जरूरी हो तो नियमावली में भी संशोधन किया जाए। इसके बाद भी अभी तक इस संबंध में कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
  • नियमित होगा बीटीसी सत्र
बैठक में दो सत्र देर से चल रहे बीटीसी सत्र को नियमित करने पर भी चर्चा हुई। बेसिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीटीसी सत्र नियमित किया जाए। सत्र देर से होने की वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया बदलकर निजी कॉलेज प्रबंधन को दाखिले देने संबंधी मामले में अलग से जल्द बैठक बुलाने को कहा है। इसके अलावा बीएलएड कोर्स शुरू किए जाने पर भी चर्चा की।
  • पहले वाले शिक्षा मित्र भी नगर क्षेत्र में पा सकेंगे तैनाती
लखनऊ (ब्यूरो)। पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षा मित्र यदि ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती पा चुके हैं तो उन्हें विकल्प लेकर नगरीय क्षेत्रों के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह समायोजन नगर क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पदों के आधार पर की जाएगी।

खबर साभार : अमर उजाला

खबर साभार : हिन्दुस्तान






Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
परिषदीय शिक्षकों को घर के पास मिलेगी तैनाती : बेसिक शिक्षा मंत्री ने 31 जुलाई तक तैनाती प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:55 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.