सीटी नर्सरी कोर्स का नया पाठय़क्रम तैयार : राज्य शिक्षा संस्थान ने पुराना पाठय़क्रम किया संशोधित
इलाहाबाद। राज्य शिक्षा संस्थान ने सीटी नर्सरी कोर्स का पुराना पाठय़क्रम
संशोधित कर नवीन पाठय़क्रम राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद को भेज दिया
है। प्राचार्य दिव्यकान्त शुक्ल ने बताया कि नए पाठय़क्रम से पूर्व प्राथमिक
शिक्षा और बाल्य देखभाल से संबंधित संपूर्ण अवधारणाओं के प्रति समझ विकसित
होगी। कार्यक्रम समन्वयक नीलम मिश्र ने बताया कि दो वर्षीय पाठय़क्रम के
प्रथम वर्ष में प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल, बाल्यावस्था की समझ,
स्वास्थ्य रक्षा एवं पोषण, बच्चों में गणितीय कौशल विकसित करना और
पर्यावरणीय शिक्षा के प्रति बच्चों में समझ एवं जागरूकता विकसित करना शामिल
है। गौरतलब है कि आरटीई में सीटी नर्सरी कोर्स की मान्यता नहीं होने के
कारण इसका प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी नहीं मिल पा
रही और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
सीटी नर्सरी कोर्स का नया पाठय़क्रम तैयार : राज्य शिक्षा संस्थान ने पुराना पाठय़क्रम किया संशोधित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:30 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:30 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment