प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की जांच को कमेटी : मामले में तीन दिन के अंदर कमेटी देगी जांच रिपोर्ट


लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विजय बहादुर, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह व बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा की तीन सदस्यीय कमेटी तीन दिन के अंदर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की रिपोर्ट देगी। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भर्ती में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य सामूहिक रूप से जिम्मेदार होंगे।

खबर साभार : अमर उजाला

बेसिक शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शासन ने जारी किया आदेश

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्तियां होने की शिकायत सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्देश दिया है। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विजय बहादुर सिह, निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा और निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह समिति के सदस्य बनाये गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि जांच समिति को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में टीईटी 2011 के फर्जी अंकपत्रों के आधार पर हुईं कथित अवैध नियुक्तियों की शिकायतों की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। 

बेसिक शिक्षा मंत्री ने मामले में गुरुवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शिक्षामित्रों के दूसरे बैच के समायोजन में भी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। यह कहते हुए कि शिक्षामित्रों के समायोजन में भी धांधली और भ्रष्टाचार की काफी शिकायतें मिल रही हैं। पाठ्यपुस्तक अधिकारी के कार्यालय में पिछले तीन साल से अवैध तरीके से तैनात रहे एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति किसने की और तीन वर्षो तक उसे कैसे वेतन भुगतान होता रहा, उन्होंने इसकी भी जांच करने का निर्देश दिया। हर हाल में जुलाई में स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें बांट देने के लिए अधिकारियों को ताकीद करने के साथ उन्होंने मौका मुआयना के बजाय सिर्फ कागजों में स्कूलों का निरीक्षण किये जाने की अफसरों की प्रवृत्ति पर भी नाराजगी जतायी। अधिक फीस लेकर छात्रों का शोषण करने वाले निजी बीटीसी कॉलेजों की जांच करने का भी मंत्री ने निर्देश दिया।

साभार : दैनिक जागरण 


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की जांच को कमेटी : मामले में तीन दिन के अंदर कमेटी देगी जांच रिपोर्ट Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.