बीटीसी 2014 प्रशिक्षण प्रवेश हेतु अब काउंसलिंग में बुलाये जा रहे 30 से 50 गुना अभ्यर्थी, काउंसलिंग प्रक्रिया के अब तेजी पकड़ने की उम्मीद

  • बीटीसी 2014 काउंसलिंग में अब 30 से 50 गुना अभ्यर्थी जा रहे बुलाये
बीटीसी 2014 की दूसरी काउंसिलिंग में अब तीस गुना से लेकर पचास गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। अभी तक काउंसिलिंग में दस गुना अभ्यर्थी बुलाए जा रहे थे जिसके कारण काफी सुस्त गति से काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही थी।
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि अब अधिक अभ्यर्थी बुलाए जाने के कारण दूसरी काउंसिलिंग में मेरिट सूची भी थोड़ा खिसक गई है। गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद डायट में बीटीसी की काउंसिलिंग होगी।
उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब अधिक अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया जाए। ऐसे में बीटीसी की दूसरी काउंसिलिंग में राज्य स्तरीय मेरिट सूची से तीस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
वहीं विशेष आरक्षण जिसमें निशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शामिल हैं उनमें प्रति सीट के अनुसार 50-50 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। दूसरी काउंसिलिंग में मेरिट सूची भी खिसकी है, क्योंकि पहले दस गुना अभ्यर्थी बुलाए जा रहे थे और अब तीस गुना से लेकर पचास गुना तक बुलाए जाएंगे। डायट प्राचार्य ललिता प्रदीप कहती हैं कि वेबसाइट पर मेरिट कटऑफ उपलब्ध करवा दी गई है।
बीटीसी 2014 प्रशिक्षण प्रवेश हेतु अब काउंसलिंग में बुलाये जा रहे 30 से 50 गुना अभ्यर्थी, काउंसलिंग प्रक्रिया के अब तेजी पकड़ने की उम्मीद Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.