शिक्षक बने शिक्षामित्र वेतन से हो सकते हैं वंचित, सचिव संजय सिन्हा ने भी शासन के निर्देश के बिना कोई टिप्पणी किये जाने से किया इंकार

शिक्षक बने सैकड़ों शिक्षामित्र वेतन से रहेंगे वंचित

समायोजन निरस्त होने के बाद अक्टूबर में करीब दो हजार शिक्षामित्रों को वेतन नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने अगस्त 2014 में दो हजार से अधिक शिक्षामित्रों को समायोजित कर सहायक अध्यापक बनाया था। शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन होने के बाद वेतन देने की कार्रवाई शुरू की गई

मई-जुलाई 2015 में द्वितीय समायोजन में 1105 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया। उनका वेतन दिए जाने के लिए शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा था। इसी दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के निर्णय को असंवैधानिक ठहरा दिया। इससे पेच फंस गया।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का इस संबंध में इतना भर कहना है कि शिक्षामित्रों के वेतन के संबंध में वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। शासन से आदेश प्राप्त होने के बाद ही किसी तरह की टिप्पणी कर पाना उनके लिए संभव होगा।

शिक्षक बने शिक्षामित्र वेतन से हो सकते हैं वंचित, सचिव संजय सिन्हा ने भी शासन के निर्देश के बिना कोई टिप्पणी किये जाने से किया इंकार Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 10:57 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.