पीएम मोदी कल वाराणसी में मिलेंगे, पीएमओ कार्यालय ने दिया छ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को इजाजत

  • पीएम कल शिक्षामित्रों से मिलेंगे
  • वाराणसी में मोदी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंदोलित शिक्षामित्रों से मिलने को तैयार हो गए हैं। यह मुलाकात 18 सितंबर को काशी आगमन पर डीरेका के आॅफिसर्स गेस्ट हाउस में होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय से बुधवार देर रात जिला प्रशासन को बताया गया कि पीएम शिक्षामित्रों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।
हाईकोर्ट द्वारा सहायक अध्यापक से समायोजन निरस्त किए जाने के बाद से शिक्षामित्र आंदोलित हैं। वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से इस आशय का एक पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया था, जहां से बुधवार रात सूचना मिली कि पीएम शिक्षा मित्रों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात को तैयार हैं। वाराणसी के डीएम राजमणि यादव ने बताया कि पीएम ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का समय दे दिया है। शिक्षामित्र संयम से काम लें और वाराणसी न आएं।

पीएम मोदी कल वाराणसी में मिलेंगे, पीएमओ कार्यालय ने दिया छ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को इजाजत Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 10:02 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.