अब 5, 15 व 25 को ही बंटेगा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार, सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए शुरू की नई व्यवस्था
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार बंटने की तारीखें तय कर दी हैं। अब हर महीने की 5, 15 व 25 तारीख को पोषाहार वितरित होगा। इनमें सार्वजनिक अवकाश होता है तो अगले दिन पोषाहार दिया जाएगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। पोषाहार वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ये बदलाव हुआ है।
आंगनबाड़ी केंद्र अपने हिसाब से पोषाहार वितरित करते थे। इसकी कोई तारीख नहीं थी। जिससे अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं। कई बार वितरण की जानकारी नहीं मिलती थी। इसी को देखते हुए सरकार ने इसकी तारीखें तय कर दी हैं।
केंद्रों में छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को 120 ग्राम प्रति की दर से पोषाहार मिलता है। माह में 25 दिनों के हिसाब से इन्हें एक-एक किलो के तीन पैकेट अनुपूरक पुष्टाहार दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं या हाल ही में मां बनी महिलाओं को भी इन्हीं तारीखों में अनुपूरक पुष्टाहार मिलेगा। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार आनन्द कुमार सिंह ने साफ कहा है कि इन तारीखों में विभाग की कोई बैठक न रखी जाए।
No comments:
Post a Comment