कस्तूरबा की छात्राओं को रोज मिलेगा लजीज खाना, स्कूलों का मेन्यू जारी, नाश्ते में अंडा-पोहा, डिनर में खीर

लखनऊ : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की लड़कियों को अब रोजाना लजीज व्यंजन खाने को मिलेंगे। सरकार ने उनके नाश्ते से लेकर रात के खाने तक का मेन्यू जारी कर दिया है। सुबह नाश्ते में दूध, अंडा, फल और अन्य पौष्टिक आहार दिए जाएंगे। वहीं दोपहर और रात के खाने में दाल, कोफ्ता, छोले और गुलाब जामुन सहित कई लजीज पकवान उनको मिलेंगे।


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पूरी तरह आवासीय हैं। यहां 11 से 14 साल की उम्र की ऐसी लड़कियां पढ़ती हैं, जो कभी स्कूल न गई हों या बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी हो। इनके रहने खाने की यहां व्यवस्था है। लेकिन अभी मेन्यू तय नहीं था। ऐसे में कुछ भी खाने को दे दिया जाता था। इन स्कूलों में खाने को लेकर कई शिकायतें आती थीं। यही देखते हुए सरकार ने मेन्यू तय किया है। मेन्यू तय करने के साथ स्कूलों को दी जाने वाली भोजन की लागत भी बढ़ा दी गई है। अब तक प्रति छात्रा 900 रुपये दिए जाते थे। इसे बढ़ाकर अब 1500 रुपये दिए जाएंगे। सर्व शिक्षा अभियान की निदेशक शीतल वर्मा ने सभी स्कूलों को नया मेन्यू भेजकर इसके अनुसार भोजन दिए जाने के आदेश दिए हैं। 

कस्तूरबा की छात्राओं को रोज मिलेगा लजीज खाना, स्कूलों का मेन्यू जारी, नाश्ते में अंडा-पोहा, डिनर में खीर Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:23 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.