द्वितीय चरण की परीक्षा के रिजल्ट के साथ प्रमाण पत्र जारी करने तथा तृतीय चरण की परीक्षा की तिथि घोषित करने की भी मांग को लेकर प्रदर्शन
इलाहाबाद । प्रशिक्षु शिक्षक चयन -2011 के द्वितीय चरण की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। वे रिजल्ट के साथ प्रमाण पत्र जारी तथा तृतीय चरण की परीक्षा की तिथि घोषित करने की भी मांग कर रहे थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने 10 दिसंबर को परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया।
अभ्यर्थियों के अनुसार सचिव ने तृतीय चरण की परीक्षा भी जनवरी के पहले सप्ताह में कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने आंदोलन खत्म किया, लेकिन प्रमाण पत्र के लिए उन्होंने 11 दिसंबर को फिर आंदोलन की घोषणा की। प्रदर्शन में शिव सरन, एके सिंह, बृजेश सिंह, कृपा शंकर सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु शिक्षक शामिल रहे।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के द्वितीय चरण के परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग को लेकर राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान में प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।
No comments:
Post a Comment