बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने की फर्जी कामों और भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील, कहा कि न फर्जी काम करेंगे और न करने देंगे : दोषियों को नहीं जाएगा बख्शा
बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग में कोई भी फर्जी काम नहीं होगा। इस तरह तरह के काम को बंद किया जाए। बाबू भी फर्जी काम बंद करें। यदि शिकायत मिली और जांच में पुष्टि हुई तो उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में सिर्फ 5-6 ही बेईमान होते हैं। लेकिन यही छवि धूमिल करने के लिए बहुत हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपील की है कि विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाइए।
बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने की फर्जी कामों और भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील, कहा कि न फर्जी काम करेंगे और न करने देंगे : दोषियों को नहीं जाएगा बख्शा
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:39 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment