15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती : बदायूं जिले को छोड़कर अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश
इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया कोर्ट के आदेश के रोक लगाने के बाद भी जारी है। शासन ने बदायूं को छोड़कर अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र जारी करने को हरी झंडी दिखा दी है। एक सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले शिक्षकों को तैनात भी कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो ऐसा विधिक राय लेने के बाद किया गया है। बदायूं जिले को इससे अलग रखा गया है, क्योंकि विधिक राय में यह बात सामने आई है कि आदेश बदायूं के लिए ही है।
मंगलवार को हाई कोर्ट ने इस भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि जिन लोगों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं उन्हें जॉइन न
भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ दाखिल याचिका में कहा गया था कि 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन के क्रम में डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन का कोर्स रिहैबिलिटेशन काउंसिल आफ इंडिया से करने वाले याचियों ने भी आवेदन किया था। बाद में वर्गीकरण में इसका नाम बदलकर डीएड स्पेशल एजुकेशन कर दिया गया। याचीगण ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, जो स्वीकार नहीं किया गया। इसके खिलाफ याचिका दाखिल की गई। कोर्ट के आदेश पर याचियों का आवेदन ऑनलाइन स्वीकार कर लिया गया, लेकिन काउंसलिंग के दौरान उनका डिग्री सर्टिफिकेट स्वीकार नहीं किया गया।
करवाया जाए। दीपक कुमार तिवारी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश जारी किया था। कोर्ट ने राज्य सरकार और अन्य विपक्षियों को इस मामले में जवाब दाखिल करने को भी कहा है। याचिका पर अगली सुनवाई 27 अगस्त को होनी है।
(खबर साभार : नवभारत)
15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती : बदायूं जिले को छोड़कर अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment