बीएड की पूल काउंसिलिंग में सर्वर ने छुड़ाए पसीने, यूपी में 31 केंद्रों पर पूल काउंसिलिंग निर्धारित समय से छह घंटे देरी से हुई शुरू
लखनऊ : बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए रविवार को शुरू हुई पूल काउंसिलिंग सर्वर में गड़बड़ी के कारण करीब छह घंटे देर से शुरू हो पाई। सुबह दस बजे शुरू होने वाली काउंसिलिंग दोपहर करीब तीन बजे शुरू हो पाई। फिलहाल बीएड की करीब 79 हजार सीटों को भरने के लिए पूल काउंसिलिंग पांच जुलाई तक चलेगी। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि सर्वर में गड़बड़ी के कारण बीएड की पूल काउंसिलिंग देर से शुरू हो पाई। फिलहाल अब स्थिति ठीक है। उन्होंने बताया कि पांच जुलाई तक पूल काउंसिलिंग चलेगी। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सीटें नौ जुलाई को एलॉट की जाएंगी। इसके बाद दस से पंद्रह जुलाई तक बीएड कॉलेज खाली सीटों पर डायरेक्ट दाखिले लेंगे।
बीएड की पूल काउंसिलिंग में सर्वर ने छुड़ाए पसीने, यूपी में 31 केंद्रों पर पूल काउंसिलिंग निर्धारित समय से छह घंटे देरी से हुई शुरू
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:13 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment