विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन मुहिम, फेसबुक के माध्यम से सरकार पर बनाएंगे दबाव
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों
में विज्ञान और गणित विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती दोबारा शुरू करवाने
के लिए बेरोजगार फेसबुक पर एकजुट हो रहे हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध
विश्वविद्यालय फैजाबाद के छात्र रविश मिश्र ने लक्ष्य जूनियरगणित/विज्ञान
भर्ती संघर्ष मोर्चा नाम से 19 जुलाई को ग्रुप बनाया है ताकि नया विज्ञापन
जारी करवाने के लिए सरकार पर दबाव बना सकें।खास बात यह कि 13 दिन में इस
ग्रुप के 500 सदस्य हो चुके हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की विज्ञान वर्ग टीईटी
और बीएड/बीटीसी पास बेरोजगारों का कहना है कि प्रदेश में करीब 48 हजार
जूनियर हाईस्कूल हैं जिसमें से 30 प्रतिशत मतलब करीब 15 हजार स्कूलों में
गणित विज्ञान शिक्षक नही हैं। दूसरे शब्दों में 30 हजार से अधिक गणित
विज्ञान शिक्षकों के पद खाली हैं।विज्ञान गणित विषय के 29,334 सहायक
अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं
हुआ वे एक और काउंसिलिंग करवाने की मांग कर रहे हैं। बकौल रविश-‘29,334
पदों में करीब 20 हजार ज्वाइन कर चुके हैं लेकिन नियुक्ति पत्र 27 हजार को
बंटा है। जिस पद के लिए नियुक्ति पत्र बंट चुका है उस पर दोबारा काउंसलिंग
संभव नही है। मतलब काउंसिलिंग होगी तो मात्र दो-तीन हजार पदों के लिए।
काउंसलिंग ऑफलाइन होने की वजह से दो महीने में मात्र एक काउंसिलिंग होगी और
लाभ मात्र 200 या 300 लोगों को ही मिल पाएगा और यदि नई भर्ती आती है तो
पुराने बचे 10 हजार पदों को जोड़ के आएगी’। लिहाजा नई भर्ती शुरू करने के
लिए बेरोजगार 3 अगस्त को बेसिक शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात
कर ज्ञापन सौपेंगे।
विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन मुहिम, फेसबुक के माध्यम से सरकार पर बनाएंगे दबाव
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment