अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में छानबीन होने पर मिल रही और खामियां , संशोधन आदेश हुए जारी

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में छानबीन होने पर मिल रही और खामियां , संशोधन आदेश हुए जारी।

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर जिला तबादले में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। गलत तथ्यों के आधार पर गांव से शहर में स्थानांतरण कराने में सफल शिक्षकों की फेहरिश्त निरंतर लंबी होती जा रही है। अब तो परिषद मुख्यालय ने भी ऐसे कई शिक्षकों की गड़बड़ी पकड़ी है और उनके तबादलों में संशोधन भी कर दिया है। यानी जो शिक्षक नगर क्षेत्र में स्थानांतरित हुए थे उन्हें उसी जिले के गांव में भेज दिया गया है। परिषदीय 15078 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला सूची अगस्त में जारी हुई थी। ऐसे शिक्षकों को 10 सितंबर तक कार्यभार ग्रहण करना है। तबादले में तमाम शिक्षकों ने गलत तथ्य अंकित कराकर गांव से शहर में मनमाने तरीके से फेरबदल करा लिया है। खास बात यह है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी भी इस खामी को काउंसिलिंग में नहीं पकड़ पाए। 

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में छानबीन होने पर मिल रही और खामियां , संशोधन आदेश हुए जारी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:18 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.