परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय परिसर में जली कॉपियां और अभिलेख, शासन की बड़ी कार्यवाही से चंद घंटे पहले ही आया सनसनीखेज मामला

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय परिसर में जली कॉपियां और अभिलेख, शासन की बड़ी कार्यवाही से चंद घंटे पहले ही आया सनसनीखेज मामला


इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र की सचिव डा. सुत्ता सिंह और रजिस्ट्रार पर कार्रवाई होने के चंद घंटे में ही परीक्षा संस्था परिसर में सरकारी अभिलेख व कॉपियां जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पर हंगामा मच गया, कॉपियां मिलने की राह देख रहे अभ्यर्थियों ने जलते अभिलेख की फोटो व वीडियो वायरल किया है। उनका आरोप है कि गड़बड़ी के सुबूत मिटाने के लिए इस तरह की हरकत की गई है। उधर, निवर्तमान सचिव का फोन न उठने से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है।

कार्यालय परिसर में जल रहे अभिलेख में तमाम ओएमआर शीट बताई जा रही हैं। ज्ञात हो कि शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले यूपी टीईटी 2018 की परीक्षा ओएमआर शीट पर ही हुई थी और उसमें भी कई प्रश्नों के जवाब को लेकर विवाद रहा है, यह प्रकरण हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। अभ्यर्थियों ने इस हरकत पर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने उच्च स्तरीय टीम इस मामले की भी छानबीन कराने की मांग की है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय परिसर में जली कॉपियां और अभिलेख, शासन की बड़ी कार्यवाही से चंद घंटे पहले ही आया सनसनीखेज मामला Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:15 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.