कक्षा 4-5 के लिए FLN आधारित शिक्षण कार्य कराए जाने संबंधी दिशानिर्देश जारी
कक्षा 4 और 5 में बच्चों की भाषा और गणित विषय पर रहेगा जोर, बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए दो घंटे संचालित होंगी शैक्षिक गतिविधियां
कोरोना काल में बच्चों विद्यालयों के बच्चों पर काफी असर पड़ा है। इसके सरकारी विद्यालयों में गणित जैसे विषयों में बच्चे पोछे हुए हैं। वहीं भाषा में भी काफी असर पड़ा है। इस कमी को दूर करने के लिए शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद के दिशा निर्देश पर ऐसे बच्चों में पढ़ाई कीपिंग को कम करने के लिए खास पहल की
विभाग ने माना है कि बीते वर्षों में कोविड महामारी के कारण बच्चों को शिक्षण प्रक्रिया पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिये अलग-अलग गतिविधियों की जरूरत है। इसके लिए कई प्रयास किये गये हैं। इसी क्रम में कुछ संस्थाओं का भी सहारा लिया जा रहा है।
एआरपी और एसआरजी की भूमिका तय
कक्षा 4-5 की भाषा एवं गतिविषय की प्रत्येक आट सप्ताह पर कटेट सॉफ्ट कॉपी में शिक्षकों को विभागीय पट् | के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। शिक्षकों द्वारा रक्त निर्देशिका के अनुसार शिक्षण कार्य कराया जायेगा। इसमें एआरपीएसआरजी डायट मैटर की भी भूमिका तय की गई है। डायट मैटर एजारी एवं एआरपी की ओर से अपने-अपने जिले में बैठक में प्रतिभाग करके सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के आधार पर कक्षा 4 और 5 में हो रही गतिविधियों पर चर्चा करनी होगी।
कक्षा 4-5 के लिए FLN आधारित शिक्षण कार्य कराए जाने संबंधी दिशानिर्देश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
6:09 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment