ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक आयरन की गोली के वितरण हेतु निर्देश

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक आयरन की गोली के वितरण हेतु निर्देश 


🔴 क्या करें:
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान साप्ताहिक आयरन की गोली का सेवन जारी रखने हेतु अवकाश से पहले नोडल शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी को आठ आयरन की गोलिओं का वितरण सुनिश्चित करें।



🔵 याद रखेंः

गोलियों का वितरण एक्सपायरी तिथि पुष्टि करने के बाद ही करें।

अवकाश से पहले, छात्र-छात्राओं को या पीटीएम के दिन अभिभावकों को आयरन की गोलियों का वितरण करते हुए गोलियों के निरंतर सेवन से लाभ के बारें में जागरूक करें।

आयरन की गोलियों का उपभोग एवं कार्यक्रम की निगरानी विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सुनिश्चित की जाए।

उपलब्ध कराई गई गोलियों का विवरण विफ्स रजिस्टर एवं विफ्स कार्ड में अंकित करें, मासिक रिपोर्ट ब्लाक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराएं।


🟣 खान-पान की सलाहः

गर्मियों में, पर्याप्त माला में पानी, घर पर बना नींबू पानी, छाछ आदि पिऐं। खाने में मौसमी फल और सब्जियाँ, खट्टे फल शामिल करने की सलाह दें।

उन्हें काबोनेटेड पेय पदार्थ, उच्च चीनी वाले पेय, चाय, काफी, तले हुए खाय पदार्थ से परहेज या कम से कम शामिल करने की सलाह दें।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक आयरन की गोली के वितरण हेतु निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 3:56 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.